Duration 22:46

जन्म कुण्डली विवेचन के नियम, फॉर्मेट एवं शुल्क सम्बंधित जानकारी। KUNDALI SEEKHO Part - 40.

14 881 watched
0
347
Published 19 Apr 2020

आप सभी आदरणीय जनों को हमारा प्यार भरा नमस्कार। हम अपने चैनल पर आपका बहुत बहुत स्वागत करते हैं। आप हमारे चैनल के माध्यम से ज्योतिष सीख रहे हैं, जो कि बिल्कुल नि:शुल्क है। लेकिन यदि आप अपनी कुण्डली का विवेचन कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको दक्षिणा स्वरूप कुछ शुल्क देना होगा। जिसके पश्चात आप अपनी कुण्डली का विवेचन करा सकते हैं। कुण्डली विवेचन से आप अपने बारे में समुचित जानकारी प्राप्त करते हुए कुण्डली अनुसार उपाय भी प्राप्त कर सकते हैं। हमारे पास कुण्डली के 4 फॉर्मेट हैं। इस वीडियो में उन चारों फॉर्मेट को दिखाया गया है और चारों फॉर्मेट के शुल्क भी अलग अलग है। विडियो से आप फॉर्मेट देखकर अपने अनुसार चुनकर कुण्डली विवेचन करा सकते हैं। विशेष :- वीडियो में दिखाये गये सभी फॉर्मेट संशोधित किये जा चुके हैं। सभी में कुछ अतिरिक्त बिंदु जोड़े गये हैं। शुल्क विवरण :- फॉर्मेट - 01 :- ----- 501 रुपये + 50 रु डाक खर्च। फॉर्मेट - 02 :- ----- 1501 रुपये + 100 रुपये डाक खर्च। फॉर्मेट - 03 :- ----- 2501 रुपये + 100 रुपये डाक खर्च। फॉर्मेट - 04 :- ----- 301 रुपये + 50 रुपये डाक खर्च। यदि आप फॉर्मेट नम्बर 04 से वैवाहिक गुण मिलान कराने के अलावा सप्तम (विवाह) भाव, पंचम (संतान) भाव एवं नवमांश कुण्डली का विवेचन कराना चाहते हैं तो वर कन्या दोनों की कुण्डली हेतु 501 रुपये अलग से देय होगा। कुण्डली विवेचन के शुल्क के भुगतान हेतु ----- Paytm, Google Pay, Phone Pe, Amazon Pay नम्बर :- 9340168037 UPI :- 9340168037@paytm आप इस नम्बर के माध्यम से अपनी सुविधानुसार Paytm, Google Pay, Phone Pay द्वारा शुल्क जमा करने के पश्चात उसका Screenshot तथा हमारे द्वारा माँगी गई आपकी जानकारी नीचे दिए गए नम्बर पर Whatsapp द्वारा भेजें। हमसे संपर्क हेतु Whatsapp नम्बर :- 9340168037 Note :- कृपया इस नम्बर पर फोन ना करें। आप अपनी सम्पूर्ण जानकारी और अपनी वर्तमान समस्या Whatsapp पर भेजें। अत्यंत आवश्यकता होने पर आप Whatsapp पर मैसेज कर दें, समय मिलते ही हम आपको स्वयं फोन कर लेंगे। कुण्डली विवेचन हेतु आप अपनी निम्न जानकारी दें :---- 1 अपना नाम (Your Name) 2 पिता जी का नाम. (Father's name) 3 माता जी का नाम. (Mother's name) 4 जन्म दिनांक. (Date of birth) 5 जन्म समय. (Time of birth) 6 जन्म स्थान (तह., जिला एवं राज्य, पिन कोड सहित) (Birth Place) 7. वर्तमान पूरा पता (तह., जिला एवं राज्य, पिन कोड सहित) (Current address) 8 अपना वजन (Your weight) 9 यदि आपकी कुण्डली बनी हुई है तो कुण्डली के लग्न/प्रथम भाव पर लिखा हुआ अंक। 10 यदि आप कोई रत्न धारण किये हों तो उसकी जानकारी। फॉर्मेट क्रमांक 3 एवं तीन के लिए दादा जी का नाम एवं अपना गोत्र भी दें। आप सभी स्वजनों का बहुत बहुत आभार -------- जय गुरुदेव........... #onlinekundalivivechan #aloktiwari

Category

Show more

Comments - 53