Duration 9:6

WhatsApp से किए हुए चैट को hide और unhide कैसे करतें हैं

1 170 watched
0
11
Published 6 Jun 2017

नमस्कार दोस्तों आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp में किए हुए चैट को हाईड और अनहाइड कैसे करते हैं जिस भी फ्रेंड का चैट को हाईड करना है तो उस फ्रेंड के चैट पर लांग प्रेस करना होगा उसके बाद ऊपर में एक बॉक्स का आयकन नजर आएगा जिसमे तीर का निशान होगा जैसे ही आप तीर के निशान पर क्लिक करेंगे तो आपका चैट हाइड हो जाएगा और हाइड होकर आपके चैट लिस्ट में जितने भी फ्रेंड का चैट है तो सबसे नीचे में चला जाएगा और archive chat में जा के हाईड हो जाएगा अगर जो आप को चैट को अन हाइड करना है तो archive chat पर क्लिक करेंगे तो आप जो चैट को हाईड किए हैं वह चैट आपको दिखेगा फिर उस चैट पर थोड़ा देर के लिए लॉन्ग प्रेस कीजिए तो फिर ऊपर में बहुत सारा ऑप्शन आएगा तो आपको बॉक्स बाले आयकन जिस में तीर का निशान है उस पर आपको क्लिक करना होगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपका चैट जो हाइड रहेगा वह चैट अनहाइड हो जाएगा अगर जो आप सारा चैट को एक बार में हाईड करना चाहते हैं तो आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा उसके बाद सेटिंग में जाना होगा उसके बाद आपको चैटस में जाना होगा उसके बाद आपको चैट हिस्ट्री में जाना होगा उसके बाद आपको archive all chat पर क्लिक करना होगा उसके बाद ओके पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे तो आपके सारे चैट हाइड हो जाएगा और अगर जो आप सारे चैट कोे अनहाइड करना चाहते हैं तो फिर से आपको 3 डॉट पर क्लिक करना होगा और सेटिंग में जाना होगा और उसके बाद चैट में जाना होगा और उसके बाद चैट हिस्ट्री में जाना होगा और उसके बाद आपको unarchive chat पर क्लिक करना होगा उसके बाद ओके पर क्लिक करना होगा तब आपका सारा चैट अनहाइड हो जाएगा हमें उम्मीद है फ्रेंड की आपको यह वीडियो पसंद आया होगा तो प्लीज आप इस वीडियो को लाइक कर दीजिए और इस वीडियो को Facebook ग्रुप और WhatsApp ग्रुप में अधिक से अधिक शेयर कीजिए ताकि आपके सभी दोस्त को भी WhatsApp पर किए हुए चैट को हाईड करने का तरीका आ जाए और आप हमें कमेंट में बताइए वीडियो कैसा लगा तो ऐसे ही बहुत सारे वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और रोज दिन देखिए नई-नई वीडियो और रोज दिन सीखिए नई नई ज्ञान तो फिर मिलेंगे अगले वीडियो को लेकर तब तक के लिए बाय भगवान करे आपका दिन शुभ हो

Category

Show more

Comments - 3