Duration 4:46

Jabalpur - Ram Mandir Dhoom Update | | Pal India | | News.

19 watched
0
1
Published 6 Aug 2020

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या नगरी में मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने से देश के कोने कोने में खुशी का माहौल है। हिंदू धर्मावलंबी आज के ऐतिहासिक और गौरवशाली दिन को त्यौहार के रूप में मना रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक में हर्ष व्याप्त है। मंदिर हों या घर हर जगह सुबह से ही भक्तों ने श्री राम का पूजन अर्चन किया और जय श्री राम के जयघोष से पूरा स्थान गुंजायमान हो उठा। रामलला के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से साधु संतों में भी बेहद खुशी और उत्साह बना हुआ है इनका कहना है कि वर्षों का इंतजार आज खत्म हुआ और प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन हुआ। राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के सुअवसर पर कहीं घर आंगन और मंदिर में रंगोली बनाई गयी है तो कहीं दीवाली की तरह सजावट की गई है। इस मौके पर मंदिरों और घरों में सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन किया जा रहा है। भक्तों द्वारा जगह जगह भगवान श्री राम का पूजन अर्चन कर खुशी मनाई जा रही है इसके साथ ही उन्होंने शाम के वक्त दीप प्रज्वलन की तैयारी भी कर रखी है। ब्यूरो रिपोर्ट टीम पलपलइंडिया

Category

Show more

Comments - 0